मजबूतियां और कमज़ोरियां: क्या भारत इस साल एशिया कप में अपना दबदबा बना पाएगा

एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है और भारतीय टीम defending champion के तौर पर मैदान में उतरेगी। टीम पहले ही दुबई पहुँच चुकी है और ICC Academy में practice शुरू हो चुकी है। शाम के सेशन में Virat Kohli, Rohit Sharma और Suryakumar Yadav जैसे दिग्गजों के साथ कई युवा खिलाड़ी भी nets पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं।
इस बार भारत ने संतुलित स्क्वॉड चुना है। बल्लेबाज़ी में अनुभव और युवाओं का मिश्रण है। गेंदबाज़ी में Jasprit Bumrah और Mohammed Siraj pace attack संभालेंगे, वहीं Kuldeep Yadav और Ravindra Jadeja spin department की जिम्मेदारी उठाएंगे। टीम मैनेजमेंट का फोकस fitness और fielding पर खास तौर पर है।
सबसे बड़ा बदलाव sponsorship को लेकर है। Dream11 के contract खत्म होने के बाद टीम पहली बार बिना किसी commercial sponsor के उतरेगी। खिलाड़ियों की जर्सी पर अब सिर्फ “India” लिखा नज़र आएगा। कई फैन्स को यह national pride का symbol लगा, लेकिन BCCI के लिए यह आर्थिक झटका है।
इस बीच Adidas ने टीम की official jersey पर बड़ा डिस्काउंट दिया है। पहले ₹5999 की jersey अब सिर्फ ₹1199 में बिक रही है, जिससे फैन्स में उत्साह और बढ़ गया है।
एशिया कप भारत के लिए वर्ल्ड कप से पहले खुद को परखने का बेहतरीन मौका है। अगर भारत trophy जीतता है, तो यह लगातार दूसरी बार होगा जब “Men in Blue” एशिया कप चैंपियन बनेंगे।