sports
लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने लिया संन्यास
लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 42 साल के मिश्रा ने 2003 में बांग्लादेश में वनडे ट्राई सीरीज के दौरान इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
मिश्रा ने अपने करियर में 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। आईपीएल में वह तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “क्रिकेट में मेरे जीवन के ये 25 साल यादगार रहे हैं। मैं BCCI, प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, सहयोगी स्टाफ, अपने साथियों और परिवार का तहे दिल से आभारी हूं। फैंस का प्यार और समर्थन मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रहा।”



